मैनपुरी, जनवरी 27 -- नवीन मंडी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची सांसद डिंपल यादव ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने का दावा करने वाले लोग अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। युवाओं के हाथों में नौकरी नहीं है। स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। लोग परेशान हैं। हाल ही में झांसी में बच्चों की मौत हो गई लेकिन इसका असर सरकार पर नहीं पड़ा है। सांसद ने कहा कि भाजपा ने अपने एजेंडे में गंगा मां की सफाई करने का वादा किया। हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार गंगा को साफ नहीं कर पायी। प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। बेरोजगारी बढ़ रही है और महंगाई चरम पर है। परिषदीय शिक्षा व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है। सरकार नहीं चाहती कि परिषदीय स्कूल की हालत सुधरे। सां...