बदायूं, अक्टूबर 27 -- सेवा भारती ब्रज प्रांत के द्वारा भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कालेज नेकपुर में सेवा भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यों को सम्मानित किया। विद्यालय में यज्ञ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा भारती के वरिष्ठ स्वयं सेवक सुरेश चंद्र सक्सेना ने की। राज्य सूचना आयुक्त स्वतंत्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित एक गैर-सरकारी संगठन है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में काम करता है। यह मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों, वंचित समुदायों और आदिवासी क्षेत्रों में समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों को चलाता है। आपदा के समय राहत कार्य में भी यह सक्रिय रूप से भाग लेता है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठजनों का अभिनंदन किया गया बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए...