देहरादून, अक्टूबर 28 -- उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने विद्यालयों को भेजी जाने वाली सभी सामग्री और सूचनाएं ब्लाक कार्यालय से लेने पर शिक्षकों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने ये सभी सामग्री पूर्व की भांति संकुल (सीआरसी) स्तर से ही विद्यालयों तक पहुंचाने की मांग की है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा गया है। संघ का कहना है कि नई व्यवस्था से न केवल अध्यापकों को दिक्कत हो रही है, बल्कि शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। संघ के जिला मंत्री विनोद कुमार लखेडा ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के प्रश्नपत्रों के वितरण को लेकर उप शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विकासखंड कार्यालय से स्वयं जाकर प्रश्नपत्र प्राप्त करें। पहले यह कार्य संकुलों के माध्यम से होता था, ज...