उरई, मई 7 -- उरई। नए शिक्षण सत्र के एक माह बाद भी परिषदीय स्कूलों के नौनिहालों के हाथ पुस्तकों से महरूम हैं। कक्षा एक से कक्षा तीन तक के बच्चों को अभी तक पुस्तकें नहीं मिलने से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र शुरू हो चुका है और स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है। निजी स्कूलों में पढ़ाई कर रहे बच्चे तो किताबों और कॉपियों के साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। लेकिन सरकारी परिषदीय स्कूलों का बुरा हाल है। नए शिक्षण सत्र को एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन बच्चों को शासन से मिलने वाली पाठ्य पुस्तक अभी तक नहीं मिल पाई हैं। किताबों की लेट लतीफी के कारण बच्चों की शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। सरकारी परिषदीय स्कूलों में कक्षा चार से आठवीं तक के बच्चों को तो पुस्तक बांट दी गई, लेकिन कक्षा एक से तीन तक...