हापुड़, फरवरी 24 -- शिक्षण संस्था में खेली गई इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बल पर विजेता बनी गांधी हाउस टीम को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया गया। गढ़ में ठंडी सडक़ के किनारे स्थित क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंड्री स्कूल के खेल मैदान में सोमवार को इंटर स्कूल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ करते हुए प्रिंसिपल डॉ.सिस्टर मर्सी ने जीवन में सफलता के लिए अच्छी शिक्षा के साथ ही खेलकूद में निपुण होने को बेहद जरूरी बताकर बच्चों को प्रेरित किया। जिसमें पहला मैच अलफोंसा हाउस और टैगोर हाउस टीम के बीच खेला गया। जिसमें अलफोंसा हाउस ने एकतरफा ढंग में जीत हासिल कर ली। दूसरा मैच टेरेसा हाउस और गांधी हाउस टीम के बीच खेला गया, जिसमें गांधी हाउस टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल मैच में गांधी हाउस ...