हापुड़, मार्च 18 -- शिक्षण संस्था में हुए प्रतिभा सम्मान समारोह में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा बिखेर चुकीं दो होनहार खिलाड़ी बेटियों को पुरस्कृत करते हुए सर्वश्रेष्ठ स्टूडेंट का खिताब दिया गया। गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित देव मैमोरियल स्कूल में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें उत्कृष्टता को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर हुईं खेल स्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरकर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली वंशिका और नित्या सिरोही को सर्वोत्तम छात्र का खिताब देते हुए पुरस्कृत किया गया। पूर्व आईजी ओपीएस मलिक द्वारा चलाए जा रहे संगठन समर्थ संस्थान द्वारा चयनित छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील्ड के साथ ही नगद पुरस्कार भी दिया गया। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र चौधरी ने कहा की सकारात्मक सोच और ऊर्जावान प्रयास हमेश...