हापुड़, फरवरी 28 -- गढ़मुक्तेश्वर। तीन दिवसीय स्काउट गाइड के समापन पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों से जुड़े तंबुओं का निर्माण कर अपनी प्रतिभा दिखाई। गढ़ क्षेत्र के गांव नानपुर में स्थित रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीएड विभाग में चल रहा तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर बुधवार को संपन्न हो गया, जिसकी थीम एडवेंचर ओसिस टाइटल एक्सप्लोर दी कल्चर ऑफ नॉर्थ ईस्ट रहा। शिविर का संचालन हिंदुस्तान स्काउट गाइड सेक्रेटरी डॉ.मनोज सिंधी ने किया। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड के नियम, सिद्धांत, प्रतिज्ञा, गान, ध्वज फहराना, पिरामिड बनाना, स्ट्रेचर बनाना, खोज के चिन्ह, तंबू निर्माण आदि की कला सिखाई। प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने अलग अलग टोलियों के रूप में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, असम, त्रिपुरा, नागालैंड के घरों का निर्माण क...