सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की ओर से धर्मांतरण का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि इटवा थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। इस शिक्षंण संस्था में बेरोजगारों को रोजगार देने के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। यह मामला प्रकाश में तब आया जब बेरोजगार को बाबू की नौकरी देने के लिए सौ रुपये के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट के लिए हस्ताक्षर कराया गया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शिक्षण संस्था चलाने वाले संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। डुमरियागंज कस्बे के वार्ड नंबर तीन इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अखंड प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया है कि मैं बेरोजगार व्यक्ति हूं, रो...