फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यर्क वर्ग के छात्रों के लिए संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। जिसके मुताबिक संस्थान की ओर से मास्टर डाटा 26 नवंबर तक लाक किया जायेगा। छात्रों की ओर से रजिस्ट्रेशन 26 नवंबर तक किए जा सकेंगे। छात्रों की ओर से फाइनल प्रिंट आउट निकालने की अवधि 28 नवंबर है। तीन दिसंबर तक शिक्षण संस्था की ओर से आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित और अग्रसारित किया जायेगा। उन्होने बताया कि छात्रों की ओर से सही आवेदन जमा करने और संस्था की ओर से पुन: अग्रसारित करने की तारीख 20 दिसंबर तय की गयी है। इस अवधि में छात्र के अभिलेखों से मिलान किया जायेगा और पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन...