वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को शिक्षण संस्थानों ने योग कीर्तिमान बनाने के लिए कमर कस ली है। बीएचयू, काशी विद्यापीठ, संस्कृत विश्वविद्यालय और आईआईटी बीएचयू में योग दिवस के आयोजनों के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दे दिया गया है। सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि 21 जून को पूर्वाह्न 6 बजे दीक्षांत मंडप में आयोजन होगा। राजभवन के दिशानिर्देशों के क्रम में पूर्वाह्न 8 बजे एक साथ सूर्य नमस्कार किया जाएगा। सभी संबद्ध संस्कृत महाविद्यालयों को ऐसे ही कार्यक्रम एक साथ आयोजित करना है। विद्यापीठ में गुरुवार को कुलपति की अध्यक्षता में योग दिवस की तैयारी बैठक की गई। कुलपति प्रो....