मुरादाबाद, मई 7 -- अभनपुर रोड ढकिया नरु स्थित चौधरी चरण सिंह स्मारक एवं शिक्षण संस्थान में चोरों ने दीवार तोड़कर 5 केवीए का जनरेटर,6 कुंतल सरिया चुरा लिया। शिक्षण संस्थान में 51 फीट ऊंची चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा लगी हुई है। यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है,लिहाजा सामान रखा हुआ था। इस मामले को लेकर जाट महासभा के पूर्व तहसील अध्यक्ष सुनील कुमार पुत्र फकीरचंद निवासी हरोरा के अलावा भूरे सिंह फौजी, आनंद वीर सिंह आदि ने रिपोर्ट दर्ज करने को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...