मुंगेर, फरवरी 2 -- हवेली खड़गपुर। शुक्रवार की देर रात बैजलपुर पंचायत की निसिहारा गांव स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में आग लगने से हजारों रुपए मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार निसिहारा गांव निवासी रंजीत कुमार सिंह अपने घर परिसर में ही ग्रामीण बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से निजी विद्यालय और कोचिंग चलाते थे। शुक्रवार की देर रात जब घर के लोग सो रहे थे, तभी संस्थान में अचानक आग लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...