बिजनौर, मई 11 -- बिजनौर। चांदपुर में जेपी पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंधिका नीतू गुप्ता, प्रधानाचार्य विनीत तोमर, जूनियर बिंग कोऑर्डिनेटर रूप त्यागी व पीजीटी अकाउंटेंसी अध्यापक नवनीत चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया। मातृ दिवस के इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक संस्कृतिक ,नित्य ,गीत -गायन ,कविता ,नाटक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उसके बाद मां थीम पर बोर्ड सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें चारों हाउस के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं प्राइमरी बिंग में छात्र-छात्राओं की माताओं को विद्यालय में आमंत्रित किया गया और उनके द्वारा अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई गई ,जैसे गेंद एकत्रित करें ,माता की आंखों पर पट्टी बंधी है और उ...