बलिया, अगस्त 12 -- बलिया, संवाददाता। शहर की जापलिनगंज पुलिस चौकी भी अब पूरी तरह से लकदक होगी। निर्माण कार्य करीब-करीब पूरा हो चुका है। फिलहाल चौकी भवन की रंगाई-पोताई का काम अंतिम चरण में है। इन सबमें खास बात यह कि इस पुलिस चौकी को न सिर्फ सतीश चंद्र महाविद्यालय की जमीन पर बनवाया गया है बल्कि कॉलेज के प्रबंध तंत्र और शिक्षकों की पहल पर ही उसे भव्य स्वरूप भी मिल रहा है। कुछ दशक पहले शहर के एससी कॉलेज के छात्रावास भवन में जापलिनगंज पुलिस चौकी की स्थापना की गयी। समय के साथ पुरानी बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो गयी। हास्टल को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि पुलिस चौकी पर तैनात होने वाले जवान किसी प्रकार ड्यूटी करते रहे। जनपद की अधिकांश कोतवालियों, थानों और पुलिस चौकियों के भवन आदि का सुंदरीकरण हो चुका था। लेकिन यह पुलिस चौकी खंडहर जैसे भवन में ही संचालित...