दुमका, मई 25 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा डिग्री महाविद्यालय के सेमिनार में शिक्षण संस्थान को विकसित बनाने में शिक्षकों की भूमिका पर विशेष रूप से चर्चा की गई। मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सिकंदर प्रसाद सिंह ने कहा की सभी शिक्षण संस्थान के विकास में शिक्षकों अध्यापकों की अहम भूमिका होती है जिसके द्वारा महाविद्यालय अथवा शिक्षण संस्थान में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को उनके अनुरूप सहजता पूर्वक सभी विषयों का बारीकी से ज्ञान देकर उन्हें समाज का सबसे प्रतिष्ठित समझदार बने, केवल शिक्षा ही नहीं व्यवहारिक ज्ञान का भी अनुभव कराने पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस मौके पर महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक कर्मी को बेहतर तरीके से कार्य करते हुए बेहतर छात्र संख्या व सफलता का प्रतिशत बढ़ने पर जोर दिया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य सिकंद...