विकासनगर, दिसम्बर 26 -- दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान और शौर्य की स्मृति में शुक्रवार को पछुवादून, जौनसार बावर के शिक्षण संस्थानों में वीर बाल दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए साहिबजादों के बलिदान को याद किया गया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण दिखाया गया। विद्यार्थियों के लिए निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...