जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- पूर्वी सिंहभूम के सभी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15 सिंतबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के सभी सरकारी स्कूल, निजी स्कूल, आईटीई, पॉलिटेक्निक तथा अन्य शिक्षण व प्रशिक्षण संस्थान तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। वहीं, छूटे हुए बच्चों के लिए मॉपअप दिवस 19 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। उपविकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक में सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ. रंजीत पांडा, डीएसई आशीष पांडेय, एमओआईसी, सीडीपीओ व अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में ...