बागपत, अप्रैल 23 -- विश्व पृथ्वी दिवस पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए। अतिथियों ने पृथ्वी संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्व प्रतिभाग करतें हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दीं। बागपत के सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में पर्यावरण एवं पृथ्वी से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें अतिथियों ने पर्यावरण सुरक्षा व पृथ्वी को हरी भरी रखने पर विचार व्यक्त किए। प्रबंधक अजय गोयल ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की मानव जीवन के लिए यह बहुत ही आवश्यक है, कि हमारा वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे। जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। आयोजित कार्यक्रमों में आराध्या, निराली दीपाली, भव्या,अविका, अनन्या तन्वी,सांभवी, तनिषा, आरव, हिमां...