गिरडीह, जनवरी 17 -- देवरी, प्रतिनिधि। बसंत पंचमी को लेकर देवरी अंचल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं अंचल क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में मूर्तिकारों द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रखंड के जमा दो हाईस्कूल सांखो, रामपुर घोरंजी, बरमसिया भेलवाघाटी समेत चतरो, कोदंबरी, मंडरो, असको, नायकडीह, घोरंजी, देवरी, कोसोगोंदोदिघी, महेशियादिघी, गम्हारडीह, बांसडीह, ढेंगाडीह, सिकरूडीह, मानिकबाद, मारूडीह, रानीडीह, बैरिया, हरला, गरडीह तथा जमडीहा आदि गांवों में संचालित शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा समारोह की तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर, देवरी, ढेंगाडीह, घोरंजी, चतरो, मंडरो, कोदंबरी एवं थाना मोड़ के पास मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्व...