औरंगाबाद, फरवरी 2 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड इलाके में बसंत पंचमी पर सोमवार को मां सरस्वती की पूजा होगी। इसको लेकर शिक्षण संस्थानों में तैयारी पूरी कर ली गई है। स्कूलों में पूजा को लेकर छोटे-छोटे पंडाल निर्माण किए गए हैं। पूजा की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों में अधिक उत्साह है। वे पूजा के लिए खरीदारी भी लगभग पुरी कर ली। सभी लोग मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर अपने-अपने पंडाल में व स्कूल में विद्यार्थी ले जाते हुए देखे गए। दूसरी ओर नरसन गांव के मूर्तिकार से मां शारदे की प्रतिमा को ले जाने में लगे दिखे। बाजारों में पूजा को लेकर फलों और पूजा सामग्री की खरीदारी किया। गाजर, शकरकंद, बैर, केला, सेव, फल, लड्डू की बिक्री हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...