बिजनौर, जनवरी 23 -- नजीबाबाद के शिक्षण संस्थानो में वसंत पंचमी का पर्व श्रद्धा और उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर पीले रंग के फूलों एवं आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया। एनआईआईटी में वसंत पंचमी पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती वंदना से हुई। संस्थान के निदेशक अवनीश अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इं अभिनव अग्रवाल, रजिस्ट्रार गौरव वर्मा एवं प्राचार्य डॉ. शिवानी चौंहान ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा दी।सन शाइन पब्लिक स्कूल फजलपुर तबेला में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती तथा वसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। प्रबंधक विनोद मित्तल व प्रधानाचार्य आलोक अग्रवाल ने सभी को नेताजी के त्याग व बलिदान तथा माँ शारदे की महिमा के बारे में बताया। उनके जीवन से सीख लेकर अपने देश के प्रति सजग रहने को ...