मुजफ्फर नगर, जून 21 -- ग्रीष्मकालीन अवकाश की छुट्टियों के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूलों में योग करने के लिए शिक्षक और विद्यार्थी पहुंचे। छात्र-छात्राओं को योगासन के साथ योग से होने वाले लाभ गिनाए गए। वहीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से योग दिवस मनाते हुए स्वास्थ्य लाभ का संदेश दिया गया। एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर छात्रों ने किया योगाभ्यास। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। चैंपियंस ट्रैक क्लब के सदस्य मनीष शर्मा ने छात्रों को योग का महत्व बताते हुए अनेक योगासन कराए, जिसमें सूर्य नमस्कार, वज्रासन, कपालभाति आदि शामिल थे। प्रधानाचार्या डा. मृणालिनी अनंत ने छात्रों को विश्व योग दिवस के बारे में जानकारी दी। शारदेन स्कूल के प्रांगण में शिक्षकों व विद्यार्थ...