कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को कोडरमा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक एवं कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कैपिटल विश्वविद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता परीक्षा नियंत्रक डॉ. तेज नारायण ने की। उन्होंने योग को भारत की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए कहा कि नियमित योगाभ्यास से शरीर स्वस्थ रहता है और मन एकाग्र होता है। इस अवसर पर विभिन्न योगासन कराए गए। मौके पर डॉ. अजय बर्णवाल, डॉ. सुलोचना नायक सहित कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। बीआर इंटरनेशनल स्कूल, चाराडीह में आयोजित योग सत्र में निदेशक ओपी राय, प्रशासक सुनील कुमार, उपप्राचार्य नवल किशोर, योग प्रश...