बागपत, जून 22 -- बागपत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के साथ योग किया। साथ ही स्कूल के प्रबंधकों ने अतिथियों को सम्मानित किया। एनएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आनंद चौधरी ने समाज में योग के प्रति जागरूकता व नागरिकों को शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, आकाश शर्मा, गुडडू धामा, विकास कुमार, सुधा मलिक, रेखा वर्मा, प्रीति धामा, मोनिका व शिवानी आदि ने प्रतिभाग किया। वहीं, इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में योग दिवस पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर है। यह केवल शरीर को ही स्वस्थ नही रखता बल्कि मन को भी शांत रखत...