बुलंदशहर, जून 22 -- अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलेभर के शिक्षण संथानों में छात्र-छात्राओं समेत शिक्षकों ने योग किया। इस दौरान योगासन कर निरोग रहने का संदेश दिया। करीब 45 मिनट चले कार्यक्रम में योग गुरु के मार्गदर्शन में लोगों ने खूब योगासन किए। शहर के डीएम रोड स्थित रैनेसा स्कूल में छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम जैसे, रंगोली बनाना, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, संभाषण एवं चित्रकला और सामूहिक योग में भाग लिया। इस मौके पर मुख्य प्रशासक डॉ. अभिराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा और शिवम मोहन शर्मा आदि रहे। वहीं, खुर्जा रोड पर सेंट आरजे पब्लिक स्कूल में योग गुरु ब्रजेश शुक्ला, अनीता ने योग कराए। प्रबंधक नन्दकुमार शर्मा, निदेशक अभिषेक पचौरी, सौरभ पचौरी, प्रधानाचार्य डॉ. एसपी ओझा, अर्पित अग्रवाल, रेखा शर्मा आदि रहे। यमुनापुरम स्थित दिल...