बागपत, अप्रैल 24 -- बागपत के शिक्षण संस्थानों में बुधवार को श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन हुआ। जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृतकों को छात्र-छात्राओं ने श्रद्धांजलि दी। इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई। साथ ही आतंकवादी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। बागपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में छात्र-छात्राओं ने केंद्र सरकार से पहलगाम में हुए हत्याकांड के आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई। प्रधानाचार्य अमित चौहान ने आतंकवाद के समूल नाश व देश की एकता-अखंडता की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आव्हान किया। सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल में मृतकों को दीं श्रद्धांजलि बागपत। पिलाना के सेंट जेवियर्स वल्र्ड स्कूल में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र-छात्राओं ने पहलगाम में हुए आंतकी ...