बुलंदशहर, अगस्त 9 -- शुक्रवार को नगर के सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ओमवती सरस्वती इंटर कॉलेज, डी.एस. मेमोरियल ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, आरएस मेमोरियल ओलंपियन पब्लिक स्कूल आदि में हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। उधर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पालिका अध्य्क्ष राजबाला सैनी व ईओ नीतू सिंह के निर्देशानुसार हैप्पी ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। स्वच्छता में जुटे सफाई मित्रों को राखी बांधकर सम्मानित किया। पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए छात्राओं को पौधे भेंट किये गए। छात्राओं द्वारा हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पेंटिंग बना कर जागरूक भी किया गया। प्रधानाचार्य बीडी शर्मा, अरुण कौशिक, प्रीती पाठक, डायरेक्टर अमन सैफी, सीमा सिंघल, मिना...