मेरठ, जनवरी 24 -- दौराला। शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को वसंत पंचमी पर्व हवन पूजन कर मनाया गया। शिक्षण संस्थानों में शिक्षा की देवी मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना कर हवन पूजन किया गया और विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। शिक्षण संस्थानों में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर जयंती भी मनाई गई। ऋषिकुल विद्यापीठ सकौती में आयोजित हवन पूजन में विद्यालय प्रबंधक अर्चना शर्मा, प्रधानाचार्या डा. गुंजन सिंह, विक्रम राठी मुख्य यजमान के रुप में शामिल हुए। हवन पूजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने पूर्ण आहुति दी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी छात्रों को पैन वितरित किए गए। विद्यालय प्रबंधक ने शिक्षको,विद्यार्थियों और अभिभावकों संग नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती मन...