कोडरमा, जनवरी 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले के शिक्षण संस्थानों में धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कैपिटल विश्वविद्यालय झुमरी तिलैया में कुलपति डॉ प्रमोद कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन डॉ सुलोचना नायक ने की। कुलपति डॉ कुमार ने गणतंत्र दिवस को शिक्षा से जोड़ते हुए कहा कि शिक्षा का मतलब सिर्फ कॉपी, किताबों में पढ़ना नहीं, बल्कि इसे जीवन में अमल करना है। मौके पर एचआर प्रदीप भारद्वाज, मार्केटिंग प्रबंधक विशाल कुमार यादव, डॉ वंदना भदानी, प्रो हरिहर बर्णवाल समेत कई शिक्षक मौजूद थें। कैंब्रिज बीएड कॉलेज में भी गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ दीपक कुमार ने झंडोत्तोलन किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस की जानकारी दी। कैंब्रीज ग्रुप ऑफ एजुकेशन अध्यक्ष शिव शंकर...