बागपत, मई 11 -- बागपत के शिक्षण संस्थानों में शनिवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने मां के प्रति स्नेह व प्रेम से भरे ग्रीटिंग काड्र्स बनाए। अतिथियों ने माताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। बच्चों को मां के महत्व को समझाया। बागपत के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल में मदर्स डे कार्यक्रम का प्रबंध समिति सदस्या अविका चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने माता के सम्मान में नृत्य व संगीत की सुंदर प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अतिथि अविका चौधरी ने बताया कि हमारी माताएं हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस दिन के माध्यम से हम उन्हें सम्मान व आभार व्यक्त करते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी माता को उपहार देकर सम्मान के साथ विदा किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...