लोहरदगा, अगस्त 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के शिक्षण संस्थानों में गुरूवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दिशोम गुरू शिबू सोरेन को नमन किया गया। शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन और कृतित्वों से अवगत कराया। राजनीतिक जीवन के सभी पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी। एमएलए महिला कालेज में प्रिंसिपल स्नेह कुमार ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को दिशोम गुरू के व्यक्तित्व और झारखंड की बेहतरी में उनके योगदान से अवगत कराया। लीवेन्स एकाडेमी स्कूल में शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं ने दिशोम गुरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। एडमिनिस्ट्रेटर फादर थामस पोवाथिल ने उनकी जीवन यात्रा से बच्चों को अवगत कराया और उनके संघर्ष को याद किया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश भक्ति गीत एवं बुलेटिन बोर्ड प्रतियोगिता का भी आयो...