जहानाबाद, अगस्त 6 -- अरवल, निज संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अरवल के द्वारा वार्षिक सदस्यता अभियान विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवम् कई शिक्षण संस्थानों में चलाया गया। जिला संयोजक अमर कृति ने बताया कि यह सदस्यता अभियान सिर्फ संख्या बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि उन लाखों युवाओं को एकजुट करने के लिए है जो देश के भविष्य को बेहतर बनाने में अपनी ऊर्जा और प्रतिभा लगाना चाहते हैं। एबीवीपी छात्रों की आवाज़ है और यह अभियान इस आवाज़ को और मजबूत करेगा। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस मुहिम से जुड़ें और राष्ट्र निर्माण की इस यात्रा में सहभागी बनें। प्रांत सह संयोजक विकास कुमार ने बताया कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति, संवैधानिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना जागृत करना,समाज सेवा, पर्यावरण संरक्...