हापुड़, अक्टूबर 2 -- गुरुवार को नगर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर छात्रों और अध्यापकों ने उनके पदचिह्नों पर चलकर देशहित में कार्य करने का संकल्प लिया। आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। प्रधानाचार्या डॉ. राजुल सिंह ने छात्राओं को गांधी और शास्त्री जी के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग सुनाए। उन्होंने बताया कि गांधी जी ने सत्य और अहिंसा को अपना जीवन मंत्र बनाया, वहीं शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान के नारे से देश को नई दिशा दी। कॉलेज की छात्राओं ने स्वच्छता रैली निकालकर समाज को स्वच्छता और अनुशासन का संदेश दिया। वहीं, चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित समारोह में ट्रस्टी चौधरी र...