विकासनगर, अगस्त 26 -- शिक्षण संस्थानो में मंगलवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कई शिक्षण संस्थानो में गणपति का आगमन हुआ। गणपति आगमन के बाद विधि विधान से पूजा-अर्चना कर गणपति की स्थापना की गई। इसके पश्चात आरती और प्रसाद वितरण हुआ। किड्जी स्कूल बसंतपुर में नौनिहाल मुख्यद्वार से हाथो में गणपति मूर्ति लेकर ढोल नगाड़ों के साथ स्थापना स्थल तक पहुंचे। इस दौरान रास्ते में दोनो तरफ खड़े छात्रों और शिक्षकों ने फूलो की वर्षा कर गणपति का स्कूल परिसर में स्वागत किया। परिसर में गणपति बप्पा के जयकारों के साथ झूमते हुए शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल में गणपति आगमन की खुशी मनाई। छात्राओं ने जय जय देव जय देव भजन गाकर और नृत्य की प्रस्तुति से माहौल में गणपति भक्ति का रस घोल दिया। यूरो किड्स प्री प्राइमरी स्कूल दुर्गा विहार में गणपति मूर्ति स्थ...