चक्रधरपुर, जनवरी 25 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। चक्रधरपुर में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का शनिवार को विसर्जन किया गया। शहर के विभिन्न मोहल्ला, छात्रावासों और आसपास के विभिन्न गांव के अधिकतर शिक्षण संस्थानों में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इसके पहले सुबह में विभिन्न स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई और प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर खुशी-खुशी प्रतिमा का पास के नदी और जलाशयों में विसर्जन किया। जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय समीप स्थित बालिका छात्रावास और एबीसी छात्रवास में भी मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हुई। विद्यार्थियों ने मां अगले वर्ष फिर आना के नारे के साथ संजय नदी के मुक्तिनाथ धाम घाट और बलिया घाट में प्रतिमा का ...