सिद्धार्थ, नवम्बर 14 -- डुमरियागंज। क्षेत्र के डोकम अमया व बढ़नी स्थित शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को एक देश-एक चुनाव विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। डोकम अमया में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक धर्मराज चौधरी व संचालन माधवेंद्र मिश्र ने किया। कार्यक्रम में जागरूकता अभियान के जिला संयोजक उदयपाल वर्मा ने कहा कि बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लागू होती रहती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होती हैं। लगातार चुनावों से शिक्षा, सुरक्षा और जनजीवन पर नकारात्मक असर पड़ता है, जबकि एक साथ चुनाव से ख़र्च की बचत और जनजीवन में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि एक देश-एक चुनाव कोई नया प्रयोग नहीं है। वर्ष 1952 से 1967 तक लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...