श्रावस्ती, जून 25 -- श्रावस्ती। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. अमरनाथ यति ने बताया है कि छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए मास्टर डाटा तैयार करने को बेवसाइट एक जुलाई से खुल जाएगी। जिसपर मास्टर डाटा अपडेट करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि कक्षा नौ से 12 तक अध्ययनरत सभी वर्गों के छात्र छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति आवेदन दो जुलाई से 30 अक्टूबर तक होगा। वहीं 12 से ऊपर की कक्षाओं के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति लिए छात्रवृत्ति आवेदन 10 जुलाई से 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में व सामान्य वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लिए 10 जुलाई से 10 जनवरी 2026 तक दो चरणों में आवेदन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...