कोडरमा, मई 29 -- कोडरमा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को नए डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम डीसी के द्वारा पूर्व के बैठक में दिये गये निर्णय का अनुपालन के संबंध में समीक्षा की गई। बैठक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ उठाए गए कदमों की प्रगति पर चर्चा की गई। डीसी ने संबंधित विभागों को हिदायत और और भविष्य में और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीसी ने सभी विभागों को मिलकर नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक संस्थानों में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और नशामुक्त पंचा...