गया, नवम्बर 28 -- अब मनचलों के दिन लद गए। स्कूल-कॉलेजों और कोचिंग सेंटर के बाहर छात्राओं से छेड़खानी, रास्ता रोकने या अनैतिक हरकत करने वालों पर पुलिस अब बुलेट की रफ्तार से कार्रवाई करेगी। मगध रेंज के आईजी क्षत्रनील सिंह ने शुक्रवार को आयोजित त्रैमासिक समीक्षा बैठक में सभी जिलों के एसपी को दो दिनों के अंदर शिक्षण संस्थानों को चिन्हित कर वहां बाइक सवार विशेष गश्ती दल तैनात करने का सख्त आदेश दिया है। आईजी ने कहा कि शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक जहां-जहां शिक्षण संस्थान हैं, वहां पुलिस की नियमित निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मनचलों, असामाजिक तत्वों और स्कूल-कॉलेज के आसपास अनावश्यक रूप से मंडरा रहे लोगों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। दो दिनों के अंदर सभी एसपी अपने-अपने जिले में चिन्हित स्थानों पर गश्ती दल तैनात कर रिपोर्ट देंगे। पुलिस क...