बेगुसराय, जून 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की 100 मीटर परिधि में सैकड़ों नशीले पदार्थ की दुकानें संचालित हो रही हैं। इस कारण सैकड़ों छात्र-छात्रा को नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो जा रहे हैं। उम्र के प्रभाव के कारण यह वर्ग नशे का शिकार हो रहा है। संपूर्ण जिले के लिए यह बड़ी समस्या है। इसलिए सदर अनुमंडल अधिकारी से 100 मीटर की परिधि से नशीले पदार्थ की दुकानों को हटाने की मांग की गई है। यदि शीघ्र इस बिंदु पर कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ये बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहीं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल सदर अनुमंडल अधिकारी अनिल कुमार से भेंट कर ज्ञापन सौंपा कार्यकर्ताओं ने ध्येय यात्रा पुस्तक भेंट की l नगर मंत्री अजीत कुमार एवं...