श्रीनगर, अगस्त 5 -- स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) छात्र संगठन ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए प्रदेश में सरकारी विद्यालयों की बंदी, क्लस्टर स्कूल योजना और शिक्षण संस्थानों के निजीकरण का विरोध किया। एसएफआई श्रीनगर इकाई की सचिव अंजलि, सोनाली और साक्षी ने ज्ञापन में बताया कि पिछले चार से पाँच वर्षों में प्रदेशभर में 1671 सरकारी विद्यालय बंद किए जा चुके हैं। इनमें केवल पौड़ी जनपद में 315, अल्मोड़ा में 197, पिथौरागढ़ में 224, टिहरी में 268 और अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में विद्यालयों को बंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...