फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। शिक्षा भवन के गेट तक पहुंचने में छात्र छात्राएं मशक्कत करते है। पालिका के कूड़ा डंपिंग स्थानों में उठती दुर्गंध सेहत बिगाड़ रहा है। नियमित कूड़ा उठाने की जहमत न करने से मंडराते मवेशी समस्या का सबब बने है। नतीजन छात्र छात्राएं मुंह नाक बंद करके निकलने को मजबूर होती है। शहर के आईटीआई रोड में आईटीआई, जीजीआईसी विद्यालय संचालित होता है। जहां पर प्रतिदिन हजारों छात्र छात्राओं के अलावा शिक्षक शिक्षिकाओं का आना जाना होता है। संस्था से कुछ कदम की दूरी पर स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय के बाहर सड़क किनारे नगर पालिका के द्वारा कूड़ा डंपिंग स्थान बनाया गया है। पालिका के द्वारा नियमित कूड़ा उठान न होने से फैला कचरा दुर्गंध फैलाता है। कूड़े की उठती बदबू से छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षकाओं समेत राहगीर व स्थानीय लोग नाक मुंह ...