बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। तम्बाकू नियंत्रण के लिए शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के अंदर अवस्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापेमारी की जाएगी। सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू सेवन करने वालों को दण्डित किया जायगा। सभी सार्वजनिक स्थानों पर कार्यालय में तम्बाकू मुक्त क्षेत्र का बोर्ड लगाया जाएगा। कारगिल विजय भवन में राज्य सरकार की तकनीकी सहयोगी संस्था सोशियो इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी (सीड्स) के सहयोग से आयोजित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गठित त्रिस्तरीय छापामार दस्ता एवं अन्य सरकारी अधिकारियों के उन्मुखीकारण सह प्रशिक्षण कार्यशाला में डीएम तुषार सिंगला ने उपर्युक्त निर्देश दिया। तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम को अभियान के रूप में चलाए जाने की आवश्य...