धनबाद, जुलाई 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को जिले के शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों के साथ बैठक कर जमीन संबंधी समस्याओं को जाना। शिक्षण संस्थानों की जमीन अतिक्रमण के मामले को गंभीरता से लिया। डीसी ने राजकीय पॉलिटेक्निक अंतर्गत भूमि चिह्नितकरण, स्थानांतरण एवं अतिक्रमण, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर में बाउंड्रीवॉल बनाने, अतिक्रमण एवं भू-अर्जन, बीआईटी सिंदरी कॉलेज की खाली भूमि की विवरणी एवं उपयोगिता, बीबीएमकेयू के समीप गैर आबाद खाते की भूमि सहित अन्य संबंधित मामलों की समीक्षा की। स्टीलगेट के पास सड़क चौड़ीकरण की समीक्षा डीसी ने धनबाद में साइंस सेंटर का निर्माण, स्टीलगेट के पास सड़क चौड़ीकरण, धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बाउंड्री वॉल का निर्माण, पंपू तालाब के जर्णोद्धार सहित अन्य मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जिले के सभ...