गुड़गांव, जून 9 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) विभाग द्वारा चलाए जा रहे 'स्वच्छता पखवाड़ा' अभियान के तहत गुरुग्राम जिले में विभिन्न नगरीय निकायों द्वारा व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मुहिम में गुरुग्राम नगर निगम, नगर परिषद सोहना और पटौदी-जाटौली मंडी, तथा नगर पालिका फरुखनगर क्षेत्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अभियान के अंतर्गत शिक्षण संस्थानों, सार्वजनिक तालाबों और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों को भी इस मुहिम में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यूएलबी अधिकारियों ने बताया कि यह स्वच्छता पखवाड़ा 21 जून तक लगातार जारी रहेगा। इस दौरान प्रतिदिन विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें श्रमदान, जन जागरूकता रैलियां और कच...