फरीदाबाद, मई 8 -- पलवल। जिला में आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसडीएम पलवल ज्योति ने औद्योगिक इकाइयों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने भवनों का फायर ऑडिट करवाएं और वहां सायरन अनिवार्य रूप से लगवाएं, ताकि किसी भी आपदा के समय तुरंत चेतावनी दी जा सके। गुरुवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में एसडीएम ज्योति ने यह निर्देश दिए। बैठक जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में बुलाई गई थी। इसमें जिले की औद्योगिक इकाइयों, विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। एसडीएम ज्योति ने कहा कि सभी संस्थान अपने भवनों का फायर ऑडिट जरूर कराएं और मॉक ड्रिल की योजना बनाकर उसका नियमित अभ्यास करें। उन्ह...