प्रयागराज, जुलाई 9 -- 'एक पेड़ मां के नाम वृहद पौधरोपण 2025 अभियान के तहत बुधवार को शिक्षण संस्थाओं में हजारों पौधे रोपे गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परिसर में अध्यक्ष संजय श्रीनेत और सदस्यों कल्पराज सिंह, डॉ. एके वर्मा व डॉ. राम प्यारे ने पौधे रोपे। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय परिसर में एक हजार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने किया। मुख्य कुलानुशासक प्रो. राजकुमार गुप्ता, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. विवेक कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार वर्मा के साथ सभी शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने परिसर को हरित और स्वच्छ बनाने की शपथ ली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने प्रवक्ताओ...