सहारनपुर, अगस्त 13 -- देवबंद क्षेत्र के गांव रणखंडी स्थित ठाकुर फूल सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज और गांव नूरपुर स्थित लाला पूर्ण चंद साहनी मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्रों ने हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा रैली निकाली। गांव नूरपुर स्थित लाला पूर्ण चंद साहनी मेमोरियल इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा एवं विभिन्न प्रकार के पोस्टरों के माध्यम से वीर अमर शहीदों को याद करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा का शुभारंभ त्रिवेणी शुगर मिल ईकाई प्रमुख पुष्कर मिश्रा और कॉलेज के प्रबंधक गिरिश कोहली एवं प्रधानाचार्य डा. सुनीता शाही ने संयुक्त रुप से किया। यात्रा कॉलेज से प्रारंभ होकर मिल चौराहे से होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच संपंन हुई। इस दौरान मधुलिका तंवर, अंजू कथूरिया, राकेश पुंडीर, राजकुमार और कुलदीप सहित अन्य स्टॉफ मौजूद...