सहारनपुर, सितम्बर 23 -- शिक्षण संस्थाओं में मंगलवार को आयुर्वेद दिवस उत्साह से मनाया गया। वक्ताओं ने छात्रों को बताया कि किस प्रकार आयुर्वेद को अपनाकर हम अपने जीवन को स्वस्थ व संतुलित बना सकते हैं। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मुख्य वक्ता डॉ. टीना ने आयुर्वेद के महत्तव की जानकारी दी। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शानजर ने बताया कि किस प्रकार आयुर्वेद जीवनशैली और स्वस्थ दिनचर्या अपनाकर हम कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। गांव खेड़ामुगल स्थित बनारसी दास इंटर कॉलेज में वन विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें टीम ने वन दरोगा राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में औषधीय पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को हरड, बेहडा, महुवा, आंवला व सहजन जैसे औषधीय पेड़ों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। साथ ही पर्यावरण बचाने के लिए...