सहारनपुर, सितम्बर 27 -- देवबंद स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एचएवी इंटर कालेज में मुख्य अतिथि सभासद रविंद्र चौधरी एवं प्रधानाचार्य हेम सिंह ने कक्षा नौ से 12 के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह छात्रवृत्ति में प्राप्त धन अपनी शिक्षा पर खर्च करें। प्रधानाचार्य अरुण कुमार गोयल ने छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्रों का वितरण किया। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...